एम सी ए

कार्यक्रम की अवधि :

कार्यक्रम की अवधि तीन वर्ष (छह सेमेस्टर) होगी जिसके उपरान्त एमसीए की डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्विविद्यालय/ एआईसीटीई के मानदण्डों के अनुसार, प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम 90 कार्य दिवस होंगे। कार्यक्रम को पूरा करने की अधिकतम अवधि प्रथम सेमेस्टर के आरम्भ होने की तिथि से पाँच वर्ष (दस सेमेस्टर) होगी।  

दाखिले के लिए पात्रता के मानदण्ड :

 एमसीए कार्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए पात्रता के मानदण्ड नीचे दिए अनुसार होंगे :

क) स्नातक स्तर अथवा 10+2 स्तर पर एक विषय के रूप में गणित के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 50%  का  कुल अंक प्राप्त करके 3 वर्ष की स्नातक की डिग्री (बीए/बी.एस.सी/बी.कॉम/बीसीए/बीबीए या कोई अन्य) में उत्तीर्ण विद्यार्थी।

ख) समानान्तर प्रवेश : जिस विद्यार्थी ने स्नातक स्तर अथवा 10+2 स्तर पर एक विषय के रूप में गणित के साथ स्नातक की डिग्री के उपरान्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा अथवा भारत सरकार के अन्तर्गत नाइलिट ‘ए’ स्तर पाठ्यक्रम न्यूनतम एक (1) वर्ष के संस्थागत अध्ययन से (50% या उससे अधिक अंकों से) उत्तीर्ण किया है, उसे एमसीए कार्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर में, सीटों की उपलब्धता के अधीन, दाखिला दिए जाने पर विचार किया जा सकता है।   

Hindi