एम.सी.ऐ.

भारतीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में निरन्तर रूप में बढ़ रही सूचना प्रौद्योगिकी कार्मिकों की उच्च माँग को पूरा करने के उद्देश्य से, यह केन्द्र अपनी विशेषज्ञता तथा सुविधाओ का लाभ सूचना प्रौद्योगिकी में औपचारिक शिक्षण को भी प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट का एमसीए कार्यक्रम एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित तथा कालीकट विश्वविद्यालय से संबद्ध है।      

 

Curriculum
 पाठ्यक्रम और मूल्यांकन की योजना (868 KB)

दाखिला वर्ष 2013 से बंद किया गया है।

शिक्षक-वर्ग

केन्द्र में स्नातकोत्तर की अर्हता वाले उत्साही एवं सक्षम इंजीनियरो की एक टीम है। हमारे अधिकांश इंजीनियरों ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों/उद्योगों में विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया है।  

प्रयोगशाला सुविधाएँ

सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला उच्च स्तरीय ज़ेऑन डुअल प्रोसेसर आधारित सर्वरों तथा नेटवर्क से जुड़े इंटरनेट की सुविधा युक्त 100 से ज्यादा पीसी से सुसज्जित है। विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनमें विण्डोज़ 2000, एक्सपी, एनटी, एससीओ यूनिक्स, नोवेल नेटवेयर, लिनक्स, VxWorks, RTLinux, QNX जैसी प्रचालन प्रणालियाँ तथा विजुअल स्टूडियो, .NET, BC++, Kylix, Rational Rose, Cold Fusion आदि जैसे विकास उपकरण शामिल हैं और ओरेकल, एसक्यूएस सर्वर जैसे आरडीबीएमएस पैकेज भी उपलब्ध हैं। 

पुस्तकालय

केन्द्र में उत्कृष्ट पुस्तकालय की सुविधाएँ उपलब्ध है जिसमें इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अद्यतन पुस्तकें तथा जर्नलें उपलब्ध हैं। डिजाटल लाइब्रेरी सुविधाओं की भी अभिवृद्धि की जा रही है। 

परियोजना की सुविधा

विद्यार्थियों को उच्च अर्हता प्राप्त एवं अनुभवी शिक्षको के मार्गर्शन में अद्यतन प्रौद्योगिकी आधारित औद्योगिक परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है।

प्लेसमेंट प्रकोष्ठ

अग्रणी सॉफ्टवेयर कम्पनियों को परिसर से ही भर्ती करने की सुविधा प्रदान करने के लिए केन्द्र में एक प्लेसमेंट प्रकोष्ठ है। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ विद्यार्थियों को आजीविका की आयोजना में सलाह देता है तथा सॉफ्ट स्किल का विकास करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है। 

उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम

शैक्षिक पाठ्यचर्या के अतिरिक्त, विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी, वीएलएसआई डिजाइन, अतर्निर्मित प्रणाली डिजाइन, प्रक्रिया स्वचालन एवं सूचना सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर एवं प्रणालियों में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में नामांकन करने का अवसर भी प्रदान किया जाता है।  

छात्रावास एवं कैन्टीन

महिलाओ तथा पुरुषों के लिए सीमित छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। वियार्थियों तथा कर्मचारियों के लिए कैन्टीन सुविधा भी उपलब्ध है। 

स्थापना स्थल

यह केन्द्र कालीकट-मुक्कम रोड पर कालीकट शहर से लगभग 20 किमी. की दूरी पर छटमंगलम स्थित एनआईटी (पूर्वतन आरईसी कालीकट) के परिसर के निकट स्थित है। 

अधिक विवरण के लिए सम्पर्क करें

विमला मैथ्यू

समन्वयकर्ता – एमसीए

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

पोस्ट बॉक्स नं. 5, एनआईटी परिसर पोओ

कालीकट-673601, केरल

फोन : 0495 2287178, 2287266, Fax # 0495 2287168

ई-मेल : mca_admn@calicut.nielit.in

 

Hindi