nielit map

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,दिल्ली

National Institute of Electronics & Information Technology,Delhi

Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
News

NIELIT News

एनआईआईएलआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित ई-कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला

21 February 2018

दिनांक 21 फरवरी 2018 को पूर्वाह्न 10 बजे इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निदेशानुसार होटल सिटी पार्क, पीतमपुरा, नई दिल्ली में ई – वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

    इसमें दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, तथा नाईलिट दिल्ली के लगभग 100 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण मे प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भाग लिया तथा ई-वेस्ट प्रबंधन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।  मुख्य वक्ताओं में डा॰ आशीष चतुर्वेदी, निदेशक क्लाइमेट चेंज/ जलवायु परिवर्तन, (भारत जर्मनी संयुक्त परियोजना) तथा डा॰ सिराजुद्दीन अहमद, प्रोफेसर जामिया मिलिया इसलामिया, नई दिल्ली ने ई-वेस्ट की उत्पत्ति से जीवन के अंत तक की प्रक्रिया के विषय में अवगत कराया तथा ई-वेस्ट का विधिवत निपटारा किस प्रकार किया जा सकता है, इससे भी अवगत कराया । नाईलिट दिल्ली केंद्र के प्रभारी निदेशक श्री शमीम खान ने अपने सम्बोधन में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करने तथा कार्यान्वयन को व्यावहारिक रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया ।

 

  वर्ष 2016 में ई-वेस्ट प्रबंधन पर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, एवं इस बात पर भी रोशनी डाली गई कि विधिवत रूप से इसका निपटारा न करने पर न केवल मनुष्य जाति बल्कि वातावरण के लिए भी यह समस्या कितना भीषण रूप ले रही है ।

 

    सरकार तथा केंद्रीय एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी पी सी बी) द्स्वरा प्रमाणित संग्रह केन्द्रों (selection centres) की भी जानकारी दी गई जो ई-वेस्ट का विधिवत निपटारा करती है

 

  अंत में खुला मंच का आयोजन किया गया।, जिसमें उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं का निवारण किया गया ।

 

    सभी प्रतिभागियों ने नाईलिट के इस प्रयास की सराहना की । 

Contact Us

NIELIT Delhi,
2nd Floor, Parsvnath Metro Mall
Near Inderlok Metro Station
Inderlok, Delhi
Pin Code: 110052
Phone Nos. 011-23644149,23644849, 23652370
 

 

     cqw