सी स्तर के लिए पात्रता की शर्तें

प्रत्यायित पाठ्यक्रम आयोजित करने वाले संस्थानों के विद्यार्थी
  
‘बी’ स्तर/बी.टेक/बीई/एमसीए/एमएससी/बीएससी/बीए (गणित/सांख्यिकी) के साथ गणित/सांख्यिकी/प्रचालन अनुसंधान में निष्णात डिग्री/एमबीए (अथवा समतुल्य)/गेट (कम्प्यूटर), जिसके पश्चात प्रत्येक मामले में प्रत्यायित ‘सी’ स्तर पाठ्यक्रम।
  
सीधे आवेदक

‘बी’ स्तर/बी.टेक/बीई/एमसीए/एमएससी/बीएससी/बीए (गणित/सांख्यिकी) के साथ गणित/सांख्यिकी/प्रचालन अनुसंधान में निष्णात डिग्री/एमबीए (अथवा समतुल्य)/गेट (कम्प्यूटर), जिसके पश्चात प्रत्येक मामले में डेढ़ वर्ष का संबंधित अनुभव। संबंधित अनुभव का तात्पर्य सूचना प्रौद्योगिकी में रोजगार के अनुभव से है, जिसमें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षक के रूप में अध्यापन शामिल है, कोचिंग नहीं।

Hindi