ओ स्तर

नाम : डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर (कम्प्यूटर अनुप्रयोग में आधारभूत पाठ्यक्रम)

पात्रता : 10+2 पास अथवा आईटीआई सार्टिफिकेट पास (कक्षा 10 के बाद एक वर्ष)  

अवधि1 वर्ष (सेमेस्टर पद्धति)

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय :  नाइलिट (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी)

डीओईएसीसी स्तर के शैक्षिक पाठ्य विषय

डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर डीओईएसीसी सोसायटी का सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक आधारभूत पाठ्यक्रम है। पाठ्यक्रम की अवधि 1 वर्ष (6-6 माह के दो सेमेस्टर) है। डीओईएसीसी सोसायटी के सूचना प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम का दूसरा स्तर डीओईएसीसी ‘ए’ स्तर है, जो कम्प्यूटर अनुप्रयोग में उन्नत डिप्लोमा पाठ्यक्रम के समकक्ष है। पाठ्यक्रम प्रत्येक वर्ष जनवरी तथा जुलाई के महीने से आरम्भ होता है। दाखिले की नोटिस पाठ्यक्रम आरम्भ होने के 1 महीने पहले नागालैण्ड के स्थानीय दैनिक समाचार-पत्रों में प्रकाशित की जाती है।  

उद्देश्य :

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपेक्षित ज्ञान एवं कुशलता प्रदान करके डीओईएसीसी परीक्षा के लिए तैयार करना है। 

मान्यता :

भारत सरकार ने डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा आयोजित डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर की परीक्षा को केन्द्र सरकार के अन्तर्गत पदों तथा सेवाओं में रोजगार के प्रयोजन से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधारभूत पाठ्यक्रम के समकक्ष की मान्यता प्रदान की है।  

पात्रता :

10+2 पास अथवा आईटीआई सार्टिफिकेट पास (कक्षा 10 के बाद एक वर्ष)

प्रवेश :

प्रत्येक सत्र के लिए 20 सीटें

चयन की पद्धति :

विद्यार्थियों का चयन नाइलिट, कोहिमा द्वारा ली जाने वाली विशुद्धतः एक लिखित प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। यदि आवेदकों की संख्या कम होती है तो प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती है।

पाठ्यचर्या :

पेपर कोड पेपर का नाम

प्रथम सेमेस्टर

M1-R4

सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण तथा व्यवसाय प्रणालियाँ

M2-R4

इंटरनेट प्रौद्योगिकी एवं वेब डिजाइन

द्वितीय सेमेस्टर

M3-R4

‘C’  भाषा के माध्यम से प्रोग्रामिंग एवं समस्या समाधान

M4.1-R4

.NET प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग

M4.2-R4

मल्टीमीडिया का परिचय

# A10.1R4 तथा A10.2R4 से एक पेपर का चयन करना होगा

प्रैक्टिकल पेपर एवं परियोजना

PR-1

पाठ्यचर्या के सिद्धान्त के पेपरों के आधार पर प्रैक्टिकल

PJ

परियोजना कार्य

परियोजना कार्य :

परियोजनाएँ डीओईएसीसी योजना के पाठ्य विषयों के अभिन्न अंग हैं जिसे पास करने पर ही प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। दूसरा सेमेस्टर पूरा करने के बाद एक परियोजना है। इसके लिए कोई अंक निर्धारित नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को परियोजना सफलतापूर्वक पूरी करनी होगी। जो विद्यार्थी सभी पेपरों में उत्तीर्ण होते हैं और परियोजना को पूरा कर लेते हैं उन्हें उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र जारी करने के प्रयोजन से संस्थान के प्रमुख द्वारा परियोजना पूरी होने का एक प्रमाण-पत्र डीओईएसीसी सोसायटी को भेजना होगा।  

परीक्षा :

1. सिद्धान्त की परीक्षाएँ :

डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर के सिद्धान्त की परीक्षा डीओईएसीसी सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा वर्ष में दो बार (जनवरी तथा जुलाई के महीने में) आयोजित की जाती है। पूरे भारत में कई परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा फार्म संग्रह करते समय परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध होगी। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्र का चयन कर सकते हैं।    

प्रत्येक पेपर का पूर्णांक 100 और परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। सिद्धान्त के प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा फीस 500- रु. तथा परीक्षा फार्म का मूल्य 25/- रु. है।  

2. प्रैक्टिकल परीक्षा :

डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर के पाठ्यक्रम के लिए एक परियोजना पेपर है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सिद्धान्त के सभी पेपरों में बैठना आवश्यक है। प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन संस्थान द्वारा डीओईएसीसी सोसायटी, नई दिल्ली के पर्यवेक्षण में आयोजित किया जाता है। विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरते समय 300/- रु. की अतिरिक्त प्रैक्टिकल परीक्षा फीस का भुगतान करने के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा में बैठने का विकल्प देना होगा। प्रैक्टिकल परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दिए अनुसार हैं :

कार्यकलाप जनवरी परीक्षा जुलाई परीक्षा

नाइलिट, कोहिमा में आवेदन फार्मों के लिए अनुरोध

i) आरम्भ की तिथि
ii) अतिम तिथि

1 सितम्बर
15 अक्तूबर

1 मार्च
15 अप्रैल

नाइलिट, कोहिमा में आवेदन फार्म प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि

i) विलम्ब शुल्क के बिना
ii) विलम्ब शुल्क के साथ

15 अक्तूबर
30 अक्तूबर

15 अप्रैल
30 अप्रैल

फार्म डीओईएसीसी, नई दिल्ली में सीधे प्रस्तुत करने की अन्तिम तथि

i) विलम्ब शुल्क के बिना
ii) विलम्ब शुल्क के साथ

31 अक्तूबर
10 नवम्बर

30 अप्रैल
10 मई

परीक्षा का प्रारम्भ :

जनवरी का दूसरा शनिवार

जुलाई का दूसरा शनिवार 

परीक्षा के परिणाम :

डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर की परीक्षा के परिणाम साधारणतया डीओईएसीसी की वेबसाइट http://www.doeacc.edu.in पर परीक्षा समाप्त होने के 2 महीने के बाद प्रकाशित किए जाते हैं। विद्यार्थी वेबसाइट से अपने परिणामों की जाँच कर सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी संस्थान से भी परीक्षा के परिणामों की माँग कर सकते हैं। परिणाम डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को अलग-अलग भेजे जाएंगे। परिणाम ग्रेड के रूप में दिए जाएंगे। परीक्षा के समग्र ग्रेड का आकलन करते समय प्रैक्टिकल पेपर में प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जाता है लेकिन प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए प्रैक्टिकल पेपर में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  

 

उपर्युक्त डीओईएसीसी पाठ्यक्रम के लिए ग्रेड प्रदान करने की प्रणाली नीचे दिए अनुसार है :

क्र.सं. प्राप्त अंक प्रदान किया जाने वाला ग्रेड

1

50% से कम

F (फेल)

2

50% - 54%

D

3

55% - 64%

C

4

65% - 74%

B

5

75% - 84%

A

6

85% तथा अधिक

S

अंकों के पुनः योग का अनुरोध परिणामों की घोषणा की तिथि से एक माह के अन्दर किया जा सकता है। प्रत्येक माड्यूल/पेपर के लिए 200/- रु. की अपेक्षित फीस के साथ आवेदन सीधे डीओईएसीसी सोसायटी, 6 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली-3 को भेजा जाएगा। यदि कोई संशोधन करने की आवश्यकता होती है तो उसे विद्यार्थी की परीक्षा के परिणाम में अपडेट कर दिया जाएगा। 

रोजगार के अवसर :

डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रोजगार के कुछ अवसर नीचे दिए गए हैं।  

  • प्रोग्रामर सहायक
  • कनिष्ठ प्रोग्रामर
  • कम्प्यूटर प्रचालक
  • सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला सहायक
  • अध्यापन सहायक आदि 
Hindi