प्रोत्साहन पुरस्कार

नाइलिट प्रोत्साहन पुरस्कार

नाइलिट प्रोत्साहन पुरस्कार योजना (पूर्ववर्ती छात्रवृत्ति योजना) अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ शारीरिक रूप से विकलांग तथा नाइलिट (पूर्व में डीओईएसीसी सोसायटी) ओ/ ए/ बी/ सी स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत महिला विद्यार्थियों हेतु जनवरी, 2003 से प्रभावी।

संस्था ने जनवरी, 2003 की परीक्षाओं से प्रभावी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ शारीरिक रूप से विकलांग तथा नाइलिट (डीओईएसीसी) ओ/ ए/ बी /सी स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत महिला विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार योजना (पूर्ववर्ती छात्रवृत्ति योजना) को आरम्भ किया है।

(क) पात्रता

  • यह योजना अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग तथा महिला अभ्यर्थियों हेतु प्रयोज्य होगी जो नाइलिट (डीओईएसीसी) प्रत्यायित पाठ्यक्रमों का संचालन करने वाली अधिकृत संस्थान के माध्यम से पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में नाइलिट (डीओईएसीसी) ओ/ए/बी/सी स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।
  • अभ्यर्थियों को पहले प्रयास में प्रश्नपत्रों को उत्तीर्ण करना होगा और इसके पश्चात् पैराग्राफों में दिए गए प्रयासों की संख्या में पाठ्यक्रमों को पूर्ण करना होगा।
  • विद्यार्थी के अभिभावक की सभी स्रोतों से आय धनराशी रु. 2.50 लाख प्रति वर्ष से अधिक न हो।

(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग तथा महिला अभ्यर्थियों हेतु जुलाई-2021 से प्रभावी परीक्षाओं हेतु नाइलिट प्रोत्साहन पुरस्कार (पूर्ववर्ती नाइलिट ओ/ ए/ बी/ सी छात्रवृत्ति) संबंधी ऑनलाइन-आवेदन प्रपत्र जमा करना।

  • अभ्यर्थी को नाइलिट प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु केवल छात्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित सहित ऑनलाइन-आवेदन करना आवश्यक है:-

क. सत्यापित मोबाइल संख्या
ख. पंजीकृत ईमेल-पता/ एड्रेस
ग. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र के प्रमाण की स्वप्रमाणित तथा स्कैन की गई प्रति (.पीडीएफ प्रारूप)।
घ. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण-पत्र के प्रमाण की स्वप्रमाणित तथा स्कैन की गई प्रति (.पीडीएफ प्रारूप)।
ड़. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र के प्रमाण की स्वप्रमाणित तथा स्कैन की हुई प्रति (.पीडीएफ प्रारूप)।

(पोर्टल पर (ग) से (ड) तक के प्रमाण-पत्र को उचित ढंग से पठनीय स्कैन की गई प्रति को अपलोड किया जाना है)

छात्रों हेतु ध्यानार्थ:
कृपया ऑनलाइन प्रोत्साहन पुरस्कार फॉर्म भरे जाने तथा आगे, संबंधित प्रत्यायित संस्थान द्वारा सत्यापन हेतु https://student.nielit.gov.in [छात्र पोर्टल] देखें।

प्रत्यायित संस्थानों हेतु ध्यानार्थ:
कृपया नाइलिट, मुख्यालय को प्रोत्साहन पुरस्कार संबंधी भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म के सत्यापन तथा अग्रेषण हेतु https://student.nielit.gov.in देखें।

Hindi