
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,दिल्ली
National Institute of Electronics & Information Technology,Delhi

03 February 2017
DigiDhan मेला जोधपुर के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल भुगतान में जोधपुर में Pashchami राजस्थान Hastshilp उत्सव पर रा.इ.सू.प्रौ.सं. के स्टाल पर 03 फरवरी 2017 को आयोजित किया गया।
श्री राजपाल सिंह शेखावत, राजस्थान के उद्योग मंत्री ई-कॉमर्स का उपयोग कर डिजिटल मार्केटिंग पर रा.इ.सू.प्रौ.सं. विवरणिका प्रस्तुत किया गया था। श्री सुरिंदर जी गोयल के साथ-साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री मेघराज लोहिया, अध्यक्ष, RAJSICO भी उपस्थित थे। श्री नीलेश वार्ष्णेय, रा.इ.सू.प्रौ.सं. दिल्ली केंद्र से वैज्ञानिक-बी सहायता प्रदान की रा.इ.सू.प्रौ.सं. अजमेर केंद्र को।