सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

​नाइलिट, दिल्ली केन्द्र ने एक अग्रणी सॉफ्टवेर विकास एजेंसी के रूप में अपनी छवि तैयार कर ली है। इसने कई प्रतिष्ठित संगठनों के लिए वेब प्रौद्योगिकियों तथा क्लायंट सर्वर परिवेश का प्रयोग करके विभिन्न सॉफ्टवेयर विकास परियोजनाओं पर कार्य किया है।  

वेब विकास प्रकोष्ठ

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विभिन्न विभागों, भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा स्वायत्त निकायों की वेबसाइटों के डिजाइन एवं विकास के लिए वर्ष 2002 से नोडल एजेंसी।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा स्वायत्त निकायों की वेबसाइटों के अनुरक्षण (एएमसी) के लिए मनोनीत किया गया।
  • डायनामिक वेबसाइट का डिजाइन करने तथा एएमसी के लिए मनोनयन का परिपत्र। 

 

 

आद्योपान्त परियोजनाएँ

  • मौलाना आज़ाद चिकित्सा महाविद्यालय के लिए एकीकृत प्रणाली
  • राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली के लिए एकीकृत प्रणाली
  • अध्ययन एवं कार्पोरेट प्रबंध

सॉफ्टवेयर समाधान

  • सामान्य भविष्य निधि प्रणाली
  • ऊर्जा लेखांकन समाधान
  • प्रकरण निगरानी प्रणाली
  • विमानन प्रशिक्षण प्रणाली के लिए समाधान
  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली
  • वेतन-पत्रक प्रणाली
  • अस्पताल प्रबंध सूचना प्रणाली
  • कार्मिक प्रबंध सूचना प्रणाली
  • वित्तीय प्रबंध प्रणाली
  • भण्डार प्रबंध प्रणाली
  • पुस्तकालय प्रबंध प्रणाली
  • भू-अभिलेख प्रबंध प्रणाली

संभाव्यता अध्ययन

  • दिल्ली अग्नि शमन सेवा, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, भारतीय औषधि एवं होम्योपैथी विद्यालय तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग के लिए संभाव्यता अध्ययन किया गया।

हम जिस परियोजना पर भी काम करते हैं उसके लिए नाइलिट विकास की एक सिद्ध कार्यपद्धति का अनुसरण करती है। हम परियोजना के आकार तथा जटिलता के आधार पर आरपीयू अथवा एजाइल मेथडोलॉजी जैसे सर्वोत्तम उद्योग मानकों तथा कार्यप्रणालियों का कार्यान्वयन करते हैं। इन मानकों तथा नाइलिट के अनुभवों के कारण उत्कृष्ट परिणामों की गारंटी मिलती है और हमें लागत, गुणवत्ता तथा समय-सीमा की दष्टि से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने का अवसर मिलता है।

नाइलिट ने विभिन्न संगठनों को सेवाएँ प्रदान की हैं। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • नागर विमानन एवं सुरक्षा ब्यूरो
  • केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • उत्तरी क्षेत्रीय विद्युत समिति
  • चौ. ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद एवं चरक संस्थान
  • नई दिल्ली नगरपालिका परिषद
  • मौलाना आज़ाद चिकित्सा महाविद्यालय
  • रोजगार निदेशालय
  • श्रम विभाग
  • राज्य सैनिक बोर्ड
  • दिल्ली अग्नि शमन सेवा
  • राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद
  • उत्पाद शुल्क विभाग
  • स्वास्थ्य सेवा निदेशालय
  • दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग
  • दिल्ली महिला आयोग
  • कृषि निदेशालय
  • राज्य कृषि निगम
  • राष्ट्रीय प्रशिक्षण एवं सामाजिक सुरक्षा अनुसंधान अकादमी
  • राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद
Hindi