सेमिनार और सम्मेलन

“साइबर कानून” पर एक सेमीनार का आयोजन 03/06/2014 को डीओईएसीसी केन्द्र गोरखपुर द्वारा इलेक्ट्रॉनिकी एवं दूरसंचार इंजीनियर संस्थान (आईईटीई) वाराणसी उप केन्द्र के सहयोग से संवाद भवन, डीडीयू, गोरखपुर में किया गया। सेमीनार का उद्घाटन डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. आर.आर. पाण्डेय ने किया। श्री विक्रांत कालड़ा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे सेमीनार के सम्मानित अतिथि थे। श्री एस.सी. तिवारी, निदेशक, डीओईएसीसी केन्द्र, गोरखपुर ने बीज भाषण दिया। इस सेमीनार ने सूचना सुरक्षा तथा साइबर कानून के बारे में जागरूकता के संबंध में साधारण जनता को बहुत प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त, स्थानीय तथा क्षेत्रीय जनता को डीओईएसीसी केन्द्र, गोरखपुर में उपलब्ध अर्नेट इण्डिया की इंटरनेट सुविधा से अवगत कराया गया।   

Hindi