
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
National Institute of Electronics & Information Technology

28 September 2015
नाइलिट केकड़ी केन्द्र की प्रगति की समीक्षा के लिए डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक, नाइलिट के केकड़ी. अजमेर के दौरे के दौरान। श्री शत्रुघन गौतम, विधायक, केकड़ी; श्री जगदीश बैरवा, एसडीएम, केकड़ी; कार्यपालक इंजीनियर (सिंचाई विभाग); श्री खिलाड़ी राम मीणा, कार्यपालक इंजीनियर (लोनिवि); श्री अरुण जांगीड़, सहायक इंजीनियर, अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड (एवीएनएल) तथा नाइलिट मुख्यालय और नाइलिट केन्द्रों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।