nielit map

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

National Institute of Electronics & Information Technology

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
भारत सरकार
समाचार

नाइलिट समाचार

महाराष्ट्र के ‘वारली’ कलाकारों के लिए डिजिटल विपणन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन।

14 September 2015

‘वारली’ कलाकारों के लिए डिजिटल विपणन पर एक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन तालसारी, जिला पालघर, महाराष्ट्र में किया गया। पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक, नाइलिट ने बताया कि नाइलिट द्वारा की गई यह पहल माननीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री रवि शंकर प्रसाद के विजन के अनुसरण में है। इसके अतिरिक्त, नाइलिट का उद्देश्य डिजिटल भारत के स्तम्भों, मुख्यतः “ई-क्रांति – सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक प्रदायगी” तथा “रोजगार के लिए सूचना प्रौयोगिकी” का समर्थन करना भी है। शिल्पकार, व्यापारी, बुनकर आदि जैसे लघु उद्यमकर्ताओं की अधिकारिता के फलस्वरूप विक्रेता एवं क्रेता दोनों ही “लाभजनक” स्थिति में होंगे। प्रतिभागी अपने उत्पादों के विपणन एवं विक्रय के लिए ऑनलाइन प्रावधानों का प्रयोग करने की बारीकियों को सीखकर अपने व्यवसाय की संभावनाओं का विस्तार करने में सक्षम होंगे। इससे संभावित क्रेताओं को भी व्यापक श्रेणी के ‘वारली’ चित्रकला के उत्पाद प्राप्त करने मे सहायता मिलेगी, जो अन्यथा ऑनलाइन मोड में प्राप्य नहीं हैं। 

हमसे संपर्क करें

नाइलिट भवन,
प्लॉट नंबर 3, पीएसपी पॉकेट, सेक्टर -8,
द्वारका, नई दिल्ली -110077
फोन:- 91-11-2530 8300
कॉल सेंटर:- 1800116511 [सोमवार-शनिवार,9:00सुबह-5:30शाम]
ईमेल:- contact[at]nielit[dot]gov[dot]in

     cqw