
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
National Institute of Electronics & Information Technology

10 September 2015
जम्मू तथा कश्मीर के माननीय मुख्य मंत्री, ज़नाब मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बशोली तथा जम्मू में प्रथम शासकीय आदर्श विद्यालयों का उद्घाटन करके आदर्श विद्यालय योजना की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉ. निर्मल कुमार सिंह, माननीय उप मुख्य मंत्री जम्मू तथा कश्मीर; ज़नाब नीम अख़्तर, माननीय शिक्षा मंत्री; श्रीमती प्रिया सिंह, माननीय राज्य मंत्री (शिक्षा, सूचना एवं संस्कृति); श्री राजेश गुप्त, माननीय विधायक (जम्मू पूर्व); श्री ब्रिज लाल शर्मा, मुख्य सचिव, जम्मू तथा कश्मीर; श्री भारत भूषण व्यास, माननीय मुख्य मंत्री, जम्मू तथा कश्मीर के प्रधान सचिव; डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक, नाइलिट;, श्री शालीन काबड़ा, आयुक्त/सचिव, शिक्षा, जम्मू तथा कश्मीर और श्री ए.एच. मून, निदेशक, नाइलिट केन्द्र जम्मू तथा कश्मीर उपस्थित थे। स्मार्ट क्लासरूम की परियोजना नाइलिट द्वारा प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है और अब जम्मू तथा कश्मीर सरकार ने नाइलिट को जम्मू तथा कश्मीर राज्य के 220 शासकीय विद्यालयों में आदर्श विद्यालय कार्यक्रम तथा स्मार्ट क्लासरूम एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला को कार्यान्वित करने का कार्य सौंपा है।