कोर्स कैलेंडर

अकादमिक कैलेंडर 2015-2016(1 MB)

यह केन्द्र इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी के लगभग सभी क्षेत्रों में बहुत ही विस्तृत समुच्चय के पाठ्यक्रम चलाता है। हम अन्तर्निर्मित प्रणालियों, वीएलएसआई, विद्युत इलेक्ट्रॉनिकी, प्रक्रिया नियंत्रण एवं यंत्रीकरण, कैड/कैम तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में पाठ्यक्रम चलाते हैं। नए बैचों के लिए ब्रोशर इस समय प्रकाशित नहीं हैं, शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएंगे।   

पाठ्यक्रम का कोड पाठ्यक्रम का नाम अवधि आरम्भ होने की तिथि पाठ्यक्रम की फीस* पाठ्यक्रम का ब्रोशर
सूचना प्रौद्योगिकी

SW100

सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

7 सितम्बर-2015

60000

यहाँ क्लिक करें

SW101

.NET प्रौद्योगिकियो में उन्नत डिप्लोमा

12 सप्ताह

14-दिसम्बर-2015

31250

यहाँ क्लिक करें

SW102A

JEE (जावा उपक्रम संस्करण) में उन्नत डिप्लोमा

12 सप्ताह

7- सितम्बर -2015

31250

यहाँ क्लिक करें

SW102B

एन्ड्रॉएड अनुप्रयोग विकास में उन्नत डिप्लोमा

12 सप्ताह

7- सितम्बर -2015

31250

यहाँ क्लिक करें

SW250

पीएचपी एवं जे-क्वेरी में उन्नत डिप्लोमा

12 सप्ताह

7- सितम्बर -2015

20000

यहाँ क्लिक करें

SW302

 .Net प्रोद्योगिकियों में उन्नत डिप्लोमा (ऑनलाइन पाठ्यक्रम)

12 सप्ताह

7- सितम्बर -2015

7000

यहाँ क्लिक करें

SW304

पीएचपी प्रोग्रामिंग में उन्नत डिप्लोमा (ऑनलाइन पाठ्यक्रम) 

12 सप्ताह

7- सितम्बर -2015

7000

यहाँ क्लिक करें

SW500

सूचना सुरक्षा एवं क्लाउड कम्प्यूटिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

7- सितम्बर -2015

60000

यहाँ क्लिक करें

अन्तर्निर्मित प्रणाली ग्रुप

ED500

अन्तर्निर्मित प्रणाली डिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

19-अगस्त-2015

70000

यहाँ क्लिक करें

ED600

अन्तर्निर्मित तात्कालिक प्रणालियों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

19- अगस्त -2015

70000

 

प्रक्रिया नियंत्रण एवं यंत्रीकरण ग्रुप

PC100

औद्योगिक स्वचालन प्रणाली डिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

21-सितम्बर-2015

70000

यहाँ क्लिक करें

PC500

पीएलसी/स्काडा/डीसीएस इंजीनियरी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

16 सप्ताह

26-अक्तूबर-2015

39000

यहाँ क्लिक करें

CAD100

सीआरईओ का प्रयोग करके कम्प्यूटर साधित डिजाइन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

4 सप्ताह

22-फरवरी-2016

8000 (सेवा कर सहित)

यहाँ क्लिक करें

वीएलएसआई डिजाइन ग्रुप

US100

चिकित्सकीय अल्ट्रासाउण्ड में डिप्लोमा

200 घंटे

11-मई-2015

25000

यहाँ क्लिक करें

AVL500

वीएलएसआई तथा अतर्निर्मित हार्डवेयर डिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

19-अगस्त-2015

70000

 

AVL600

एसिक डिजाइन एवं सत्यापन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

21-सितम्बर-2015

70000

 

ESDM100

इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिजाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

24 सप्ताह

9-सितम्बर-2015

60000

यहाँ क्लिक करें

VL701

उन्नत डिप्लोमा-वीएलएसआई फिजिकल डिजाइन इंजीनियर

12 सप्ताह

7-अक्तूबर-2015

30000

यहाँ क्लिक करें

VL100

मैटलैब के मूल तत्वों पर सर्टिफिकेट कार्यक्रम #

1 सप्ताह

12-अक्तूबर-2015

1500

यहाँ क्लिक करें

VL200

वीएचडीएल का प्रयोग करके डिजिटल प्रणाली डिजाइन पर सर्टिफिकेट कार्यक्रम #

40 घंटे.

 

3000

यहाँ क्लिक करें

* वास्तविक दर पर सेवा कर अतिरिक्त          कम से कम 10 से अनुरोध प्राप्त होने पर विशिष्ट बैचों की व्यवस्था की जा सकती है

सामान्य विवरण

पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम कोड पर क्लिक करें। कुछ पाठ्यक्रम माड्यूलर कार्यक्रम हैं। पूरे पाठयक्रम का नाम बड़े अक्षरों में दर्शाया गया है। कुल/अलग-अलग माड्यूल के लिए आवेदन किया जा सकता है। स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के मामले में, डिप्लोमा धारी विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा के स्थान पर ‘उन्नत डिप्लोमा’ ही प्रदान किया जाएगा।

पात्रता :

समुचित अनुभव के साथ इंजीनियर/डिप्लोमा धारक/स्नातक। किसी विशिष्ट पाठ्यक्रम की पात्रता के विवरण देखने के लिए कृपया उस पाठ्यक्रम पर क्लिक करें। अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। 

छात्रावास :

लड़कों तथा लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा दैनिक अथवा मासिक प्रभार के आधार पर उपलब्ध है। लेकिन, विद्यार्थियों को, जिस पाठ्यक्रम में वह दाखिला लेना चाहता है, उसकी पूरी अवधि के लिए छात्रावास फीस का भुगतान पाठ्यक्रम में शामिल होने के समय ही करना पड़ेगा। छात्रावास का किराया आवास के स्थल तथा उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर 850 रु. से 1400 रु. के बीच प्रतिमाह है। निवास की अवधि के आधार पर कॉशन जमा की राशि 300 रु. से 2500 रु. के बीच है, जिसका भुगतान छात्रावास के किराए के अतिरिक्त करना होगा।  

फीस :

आमतौर पर, विद्यार्थियो को पूरे पाठ्यक्रम की फीस का भुगतान दाखिले के समय ही करना पड़ता है। लेकिन, कुछ विशेष निर्धारित मामलों में, विद्यार्थी फीस का भुगतान किश्तों में भी कर सकते हैं (केवल प्रशिक्षण कैलेण्डर मे उल्लिखित पाठ्यक्रमों के मामले में लागू और जिनकी अवधि 4 महीने अथवा उससे अधिक है)। पाठ्यक्रम फीस पर सेवा कर वास्तविक के आधार पर प्रभारित किया जाएगा। अनुसूचित जाति/जनजाति/शारीरिक रूप में विकलांग विद्यार्थी भारत सरकार के मानदण्डों के अनुसार सीट के आरक्षण के पात्र हैं।   

अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस/परीक्षा फीस से छूट  

अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को शर्तों एवं निबंधनों के अधीन ट्यूशन फीस/परीक्षा फीस से छूट दी जाती है। पाठ्यक्रम सामग्री तथा अन्य प्रभारों के लिए विद्यार्थियों के द्वारा देय फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण अधिकारी से सम्पर्क करने का अनुरोध किया जाता है। 

चयन की सूचना :

पाठ्यक्रम(मों) के लिए चुने गए विद्यार्थियों को उनके चयन की सूचना ई-मेल/डाक/कूरियर द्वारा दी जाएगी। अतः विद्यार्थियों के लिए सही ई-मेल पता देना आवश्यक है और उन्हें अपने चयन की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल देखने/हमारी वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है। चुने गए विद्यार्थियों की सूची हमारी वेबसाउट पर भी उपलब्ध है (केवल कुछ चुनिन्दा पाठ्यक्रमों के मामले में)। 

आवोदन कैसे करें :

विद्यार्थी पाठ्यक्रम(मों) के लिए आवेदन या तो ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर कर सकते हैं या फिर आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसे भरकर प्रशिक्षण अधिकारी के पास अग्रिम जमा राशि के रूप में 1000/- रु. के डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ भेज सकते है। दाखिल किए गए विद्यार्थियों के मामले में, इस अग्रिम जमा राशि को कॉशन जमा राशि में परिवर्तित किया जाएगा और पाठ्यक्रम के अन्त में लौटा दिया जाएगा। यदि चुना गया कोई विद्यार्थी पाठ्यक्रम में शामिल नहीं होता है तो यह अग्रिम जमा राशि नहीं लौटाई जाएगी।   

  • ऑनलाइन आवेदन की कार्यविधि : विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें । विद्यार्थियो को पहले अग्रिम जमा राशि के रूप में 1000/- रु. का डिमाण्ड ड्राफ्ट लेना होगा जिसके ब्यौरे जैसे कि डिमाण्ड ड्राफ्ट का नम्बर, तिथि तथा राशि फार्म में भरने होंगे। विद्यार्थी डिमाण्ड ड्राफ्ट की पीछे अपना नाम तथा पाठ्यक्रम का नाम लिखकर भेज देंगे। अग्रिम जमा राशि के विवरण के बिना ऑनलाइन पंजीकरणों के पंजीकरण पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए या बैंक के माध्यम से किया जाता है तो मूल रसीद/उसका काउण्टरफायल आवेदन की अन्तिम तिथि से पहले यहाँ पहुँच जाना चाहिए।
  • आवेदन फार्म का प्रयोग करके आवेदन की कार्यविधि : विद्यार्थी हमारी वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं  (आवेदन फार्म डाउनलोड करें) और उसमें अपने विवरण भरकर ऊपर उल्लिखित फीस के साथ प्रशिक्षण अधिकारी के पास भेज सकते हैं।
  • भुगतान की पद्धति : पाठ्यक्रम फीस का भुगतान निम्नलिखित में से किसी एक पदधति से किया जा सकता है।

आवेदन फार्म/डिमाण्ड ड्राफ्ट का प्रेषण : डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ आवेदन-फार्म राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पोस्ट बॉक्स नं. 5, एनआईटी परिसर पोओ, कालीकट-673601, केरल को भेजा जाएगा।

पाठ्यक्रम का अन्तरण :

जो विद्यार्थी किसी विशिष्ट पाठ्यक्रम के लिए नहीं चुने जाते हैं, वे किसी दूसरे पाठ्यक्रम के लिए अपने पंजीकरण का अन्तरण कर सकते है। भरा गया अन्तरण फार्म/धन वापसी फार्म उपर्युक्त पते पर प्रशिक्षण अधिकारी को भेजा जाएगा।  

प्लेसमेंट

सफल विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक विवरण के लिए प्लेसमेंट लिंक देखें।

स्थापना-स्थल तथा कैसे पहुँचें

नाइलिट कालीकट एनआईटी कालीकट के बहुत निकट स्थित है और कालीकट (कोज़ीकोड) शहर से लगभग 22 किमी. की दूरी पर है। “पालयम बस अड्डा तथा केएसआरटीसी बस अड्डा” से कई बसें उपलब्ध है (कुन्नमंगलम के रास्ते एनआईटी की बसें)। हमारे बस स्टैण्ड का नाम “पंथ्राण्ड” है और एनआईटी से एक स्टॉप पहले है। कालीकट से नाइलिट के बस का किराया लगभग 17/- रु. है। कालीकट (कोज़ीकोड) देश के विभिन्न भागों से रेल, हवाई तथा सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 35 से 20 डिग्री के बीच रहता है।    

पाठ्यक्रम के बारे में पूछताछ

विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में पूछताछ टेलीफोन के माध्यम से या प्रातः 9.15 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच (मध्याह्न भोजन का समय अपराह्न 1.00 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक) व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके कर सकते हैं। 

Hindi