उद्देश्य
- विश्वस्तरीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण तथा प्रत्यायन सेवाएँ प्रदान करके सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) तथा संबद्ध क्षेत्रों में अच्छी क्वालिटी की जनशक्ति तैयार करना तथा कुशल कार्मिकों का विकास करना।
- तेजी से परिवर्तनशील आईईसीटी के परिदृश्य में अभिनव पाठ्य विषयों के सक्रिय डिजाइन एवं विकास के माध्यम से तथा सामग्रियाँ प्राप्त करके विद्यार्थियों तथा प्रशिक्षकों को निरन्तर रूप में सहायता प्रदान करना।
- विद्यार्थियों को सामर्थ्य का उचित मूल्यांकन उपलब्ध कराने के जरिए परीक्षा तथा प्रमाणन की एक गुणवत्ता प्रणाली स्थापित करना जो वैश्विक स्तर पर स्वीकृत हो।
- अनौपचारिक क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए एआईसीटीई तथा डीआईटी द्वारा संयुक्त रूप में विकसित कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों के लिए डीओईएसीसी योजना के कार्यान्वयन को जारी रखना।
- आईईसीटी के क्षेत्रों में मानक स्थापित करना तथा उदीयमान क्षेत्रो में बाजारों का विकास करना।
- आईईसीटी के क्षेत्र में उच्च दर से अप्रचलन को ध्यान में रखते हुए, ज्ञान तथा कुशलता का दर्जा बढ़ाने के लिए शिक्षण प्रदान करने के कार्य को जारी रखना।
- आईईसीटी के क्षेत्र में उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराना।
- उद्योग उन्मुखी डिजाइन एवं विकास को प्रोत्साहित एवं पोषित करने के लिए बाजार की संस्कृति का विकास एवं संवर्धन करना।
- नाइलिट की स्थापना जिन उद्देश्यों से की गई है उनमें से सभी या किसी उद्देश्य के लिए अचल परिसम्पत्तियाँ खरीदना, पट्टे पर लेना, किराए पर लेना, विनिमय अथवा अन्य माध्यमों से अधिग्रहण करना तथा विक्रय, निपटान करना, विनिमय करना, निवेश करना तथा बॉण्ड, धनराशि, प्रतिभूतियों एवं सभी प्रकार की चल एवं अचल परिसम्पत्तियों से संबंधित कार्रवाई करना।
- संस्था के कार्यकलापों के संबंध में धनराशि एकत्रित तथा प्राप्त करना जिनमें सरकार अथवा किसी अन्य स्रोत से जब भी प्राप्त हो अनुदान/ऋण शामिल हैं।
- सभी आय, आमदनियों, नाइलिट की चल, अचल परिसम्पत्तियों का उपयोग एवं प्रयोग केवल संगम ज्ञापन में बताए गए इसके लक्ष्यों एवं उद्देश्यों का संवर्धन करने के लिए किया जाएगा और इसके किसी भी भाग का भुगतान अथवा अन्तरण, प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में लाभांश, बोनस, लाभ या किसी भी अन्य तरीके से संगठन के वर्तमान सदस्यों को अथवा एक या अधिक वर्तमान सदस्यों की ओर से दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं किया जाएगा। नाइलिट के किसी भी सदस्य का नाइलिट के किसी चल अथवा अचल परिसम्पत्ति पर कोई व्यक्तिगत दावा नहीं रहेगा अथवा अपनी सदस्यता के कारण किसी भी प्रकार का लाभ अर्जित नहीं किया जाएगा।
- नाइलिट एक अलाभकारी संगठन होगा तथा आय या व्यय का आधिक्य समेकित निधि का रूप लेगा, जिसका उपयोग संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
Hindi