आईटीई एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम

संस्थान ने नवम्बर 2004 से आईटीईएण्डएसएस प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया जिसे डोनर विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया। पाठ्यक्रम की अवधि 3 घंटे प्रतिदिन की दर से 2 माह है। प्रशिक्षण के तीन प्रमुख विषय/क्षेत्र हैं अर्थात सूचना प्रौद्योगिकी कुशलता, सॉफ्ट स्किल तथा अंग्रेजी की कुशलता। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यकलाप भी इसमें शामिल हैं जैसे कि कृत्रिम प्रस्तुतीकरण तथा कृत्रिम साक्षात्कार आदि। इस पाठ्यक्रम की पाठ्यचर्या का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों की रोजगार योग्यता में वृद्धि करना है।

इस पाठ्यक्रम मे दाखिला आमतौर पर नाइलिट, कोहिमा द्वारा आयोजित वैयक्तिक साक्षात्कार के आधार पर होता है। दाखिले की नोटिस पाठ्यक्रम आरम्भ होने के लगभग 10 दिन पहले या पिछले बैच का पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित की जाती है।  

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में नाइलिट, कोहिमा द्वारा एक परीक्षा ली जाती है और सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं। नाइलिट, कोहिमा समय-समय पर इस कार्यक्रम के प्रशिक्षार्थियों के लिए परिसर/टेलीफोन पर साक्षात्कार की व्यवस्था करता है। अब तक की स्थिति के अनुसार, 100 से ज्यादा प्रशिक्षार्थियों को भारत के विभिन्न शहरो में स्थित विभिन्न कम्पनियों में काम करने के लिए चुना गया है।  

हमारे प्रशिक्षार्थियों को रोजगार देने के प्रयोजन से आने वाली/टेलीफोन पर साक्षात्कार लेने वाली कुछ कम्पनियाँ इस प्रकार हैं i) विप्रो स्पेक्ट्रामाइण्ड, नई दिल्ली ii) ईएक्सएल, नोएडा iii) 24x7, हैदराबाद एवं बंगलौर iv) कन्वर्जिस, बंगलौर v) नवीगैन्ट गुड़गाँव vi) विप्रो, कोलकाता आदि।

पात्रता : 10+2 उत्तीर्ण

अवधि : 2 घंटे प्रतिदिन की दर से 2 माह

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय : नाइलिट, कोहिमा

Hindi