राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,कोलकाता
National Institute of Electronics & Information Technology,Kolkata
19 February 2025
माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का NIELIT कोलकाता में दौरा माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का 19.02.2025 को NIELIT कोलकाता के प्रभारी निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती द्वारा केंद्र के साल्ट लेक परिसर में स्वागत किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक-ई (मुख्यालय प्रतिनिधि) श्री पार्थ प्रतिम अधिकारी तथा केंद्र के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। माननीय राज्य मंत्री को केंद्र द्वारा चलाए जा रहे औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा/प्रशिक्षण तथा परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। केंद्र द्वारा क्रियान्वित की जा रही कृषि जनगणना परियोजना पर एक प्रस्तुति वैज्ञानिक-ई एवं परियोजना के मुख्य समन्वयक श्री गौतम साहा द्वारा दी गई। माननीय राज्य मंत्री ने NIELIT कोलकाता द्वारा चलाई जा रही परियोजना तथा प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों की सराहना की।
यूनिट 1:
जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर, कोलकाता-700032
मोबाइल: 9477301644
टेलीफोन (ईपीएबीएक्स): (033) 2414 - 6054/6081
फैक्स: (033) 2414 - 6549
इकाई II:
साल्ट लेक कैम्पस,
बीएफ-267, सेक्टर-I, साल्ट लेक, कोलकाता - 700064
फ़ोन: +91 (033)-46022246
वेबसाइट- www.nielit.gov.in/kolkata/index.php