
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,कोलकाता
National Institute of Electronics & Information Technology,Kolkata

19 September 2025
एसएचएस 2025 के दौरान स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं
नाइलिट कोलकाता ने 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान “स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2025” के अवसर पर 19/09/2025 को स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के संदेश को सुदृढ़ करना और ‘स्वच्छ भारत’ के विजन में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
यूनिट 1:
जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर, कोलकाता-700032
मोबाइल: 9477301644
टेलीफोन (ईपीएबीएक्स): (033) 2414 - 6054/6081
फैक्स: (033) 2414 - 6549
इकाई II:
साल्ट लेक कैम्पस,
बीएफ-267, सेक्टर-I, साल्ट लेक, कोलकाता - 700064
फ़ोन: +91 (033)-46022246
वेबसाइट- www.nielit.gov.in/kolkata/index.php