राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,कोलकाता
National Institute of Electronics & Information Technology,Kolkata
15 May 2025
नाइलिट कोलकाता और मेसर्स प्रगति के बीच समझौते पर हस्ताक्षर
15.05.2025 को NIELIT कोलकाता और मेसर्स प्रगति के बीच MeitY द्वारा वित्त पोषित परियोजना “राज्यों के सतत विकास के लिए रोजगार क्षमता बढ़ाने और उद्यमिता को सक्षम बनाने के लिए ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास” के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर NIELIT कोलकाता के निदेशक (प्रभारी) श्री गौतम साहा और मेसर्स प्रगति के उपाध्यक्ष श्री देबाशीष रॉय ने डॉ. कल्याण बैताल, वैज्ञानिक-डी और सह-सीआई, NIELIT कोलकाता, श्रीमती देबप्रिया भट्टाचार्य, प्रधान तकनीकी अधिकारी और क्षेत्रीय समन्वयक, NIELIT कोलकाता और मेसर्स प्रगति के श्री संदीप चक्रवर्ती की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।