
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,कोलकाता
National Institute of Electronics & Information Technology,Kolkata

29 August 2025
रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर, कंप्यूटर सेंटर में NIELIT पाठ्यक्रमों और प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम के लिए जागरूकता पर कार्यशाला
रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर द्वारा 29 अगस्त 2025 को आयोजित NIELIT पाठ्यक्रमों के लिए जागरूकता पर एक कार्यशाला में श्री गौतम साहा, प्रभारी निदेशक, NIELIT कोलकाता और श्री तपस त्रिवेदी, वैज्ञानिक-ई, NIELIT कोलकाता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वामी वेदतीतानंद जी महाराज, रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर, कंप्यूटर सेंटर और आरकेएम शिल्पमंदिर के अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार और श्री श्री ठाकुर, श्री श्री माँ और स्वामीजी को श्रद्धांजलि के साथ हुआ। स्वागत भाषण स्वामी वेदतीतानंद जी महाराज, रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर ने बहुत ही स्पष्ट तरीके से दिया। श्री गौतम साहा, प्रभारी निदेशक, NIELIT कोलकाता ने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम पूरा करने पर बधाई दी और दैनिक गतिविधियों में पाठ्यक्रमों के लाभों के बारे में बताया। श्री तपस त्रिवेदी ने पाठ्यक्रम पूरा करने पर उपलब्ध भविष्य के अवसरों पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को अपने भविष्य के प्रयासों के लिए अपना बहुमूल्य समय लगाने की सलाह दी। प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।