
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,कोलकाता
National Institute of Electronics & Information Technology,Kolkata

20 May 2025
नाइलिट कोलकाता की 23वीं कार्यकारी समिति की बैठक
NIELIT कोलकाता की 23वीं कार्यकारी समिति की बैठक 20-05-2025 को NIELIT के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में (ऑनलाइन अध्यक्षता में) आयोजित की गई। बैठक में अकादमिक और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के रूप में क्रमशः कल्याणी विश्वविद्यालय से प्रो. उत्पल विश्वास और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से सुश्री अंखी घोष, प्रभारी निदेशक श्री गौतम साहा और कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव डॉ. कल्याण बैताल उपस्थित थे। पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधि श्री सुमंत सहाय, आईएएस, विशेष सचिव, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और श्री आर.के. त्रिपाठी, सीएफओ (आई/सी), NIELIT मुख्यालय वर्चुअल रूप से उपस्थित थे। कार्यकारी समिति ने केंद्र के भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
यूनिट 1:
जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर, कोलकाता-700032
मोबाइल: 9477301644
टेलीफोन (ईपीएबीएक्स): (033) 2414 - 6054/6081
फैक्स: (033) 2414 - 6549
इकाई II:
साल्ट लेक कैम्पस,
बीएफ-267, सेक्टर-I, साल्ट लेक, कोलकाता - 700064
फ़ोन: +91 (033)-46022246
वेबसाइट- www.nielit.gov.in/kolkata/index.php