
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,शिमला
National Institute of Electronics & Information Technology,Shimla

08 February 2018
स्वच्छता के अभियान में NIELIT शिमला सेंटर द्वारा योगदान हेतु, दिनांक 08 feb 2018 को, जाखू से इंदिरा गाँधी खेल परिसर माल रोड तक, विद्यार्थियों एवं सभी अधिकारीयों की उपस्तिथि में रैली का आयोजन किया गया | जिसमे सेण्टर में उपस्थित विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा स्वच्छता के मिशन को आगे बढाने हेतु लोगो को जागरूकता का सन्देश भी दिया |
रैली का आयोजन श्री राजीव अग्रवाल (Director Incharge NIELIT Shimla) जी की अगुवाई में करुणा शील (Technical Officer) द्वारा किया गया |
रैली में रितिका भाटिया, हरी राम ,अमित शर्मा , राकेश कुमार एवं वासुदेव का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा |