निदेशक के डेस्क से

NIELIT शिमला सेंटर में आपका स्वागत है, जहाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अनुभव प्राप्त होता है। आज भारत में उच्च शिक्षा के लिए समय काफी चुनौतीपूर्ण है। प्रौद्योगिकी में परिवर्तन और क्रांति अब पहले से कहीं अधिक तेज़ी से हो रही है। जैसे-जैसे कार्यस्थल 21वीं सदी में अधिक प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है, वैसे-वैसे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में शिक्षा और योग्यता युवाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान कारक बन गई है।

NIELIT शिमला कार्यरत पेशेवरों और करियर के प्रति सजग युवाओं की आईटी शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त उत्तर है। अत्याधुनिक अवसंरचना, हमारे प्रशिक्षकों के कौशल और शिक्षण पद्धति के साथ मिलकर विद्यार्थियों को सरलता और लचीलापन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अनुभव प्रदान करती है। इसीलिए यह हिमाचल प्रदेश राज्य में युवाओं और कॉर्पोरेट प्रतिभागियों को नवीनतम एवं उभरती तकनीकों में आईटी शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में एक स्थापित नाम बन चुका है।

हमारे अन्य प्रमुख कार्यक्षेत्रों में वेबसाइट/वेब-एप्लिकेशन विकास, OMR आधारित एवं ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएँ आयोजित करना, तथा हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों को ई-गवर्नेंस समाधान लागू करने में सहायता प्रदान करना शामिल है।

साल 1995 से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से यह केंद्र हर वर्ष सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है — नई सेवाएँ, नए ग्राहक, उभरती तकनीकों में नए कोर्स जोड़ते हुए और अपनी सेवाओं का विस्तार समाज के लगभग हर वर्ग तक कर रहा है, जिनमें कमजोर वर्ग, बीपीएल युवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं, सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ। ऐसे अभ्यर्थियों को न केवल शिक्षा के माध्यम से सशक्त किया जाता है, बल्कि उन्हें प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार समर्थन भी दिया जाता है।

यह एक अवसर है उन हज़ारों पासआउट्स में शामिल होने का जिन्होंने इस संस्थान पर विश्वास जताया और अपने व्यावसायिक करियर की ऊँचाइयों को छुआ। मैं आपको आमंत्रित करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि आप केंद्र के माध्यम से अपने शिक्षण लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेंगे। बीते दो दशकों से अधिक की हमारी यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमने अपने वादों को हमेशा निभाया है।

हमारा विश्वास है कि प्रत्येक कार्य में सुधार की संभावना सदैव बनी रहती है, और हम शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं “NIELIT – डिजिटल साक्षरता सबके लिए” के लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। इस दिशा में हमारी सेवाओं में सुधार हेतु आपके सुझाव सदैव स्वागतयोग्य हैं।

वैज्ञानिक ‘F

Hindi