प्रस्तावना

“गुवाहाटी का नाइलिट तेजपुर विस्तार केन्द्र” 5 अगस्त 1998 से “सीईडीटीआई तेज़पुर” के नाम एवं शैली से कार्य कर रहा है, जिसकी स्थापना तेज़पुर विश्वविद्यालय और तत्कालीन इलेक्ट्रॉनिकी विभाग, भारत सरकार के बीच एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद की गई थी। केन्द्र ने अपना प्रचालन तेज़पुर के पास ना पाम स्थित तेज़पुर विश्वविद्यालय के परिसर से आरम्भ किया। बाद में केन्द्र को विधि महाविद्यालय, तेज़पुर के परिसर में स्थानान्तरित किया गया।

बाद में, 18-7-2002 को आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, सीईडीटीआई तेज़पुर का नाम बदलकर “सीईडीटीआई पूर्वोत्तर (ऊपरी)” रखा गया और इसके प्रचालन के क्षेत्र में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय तथा सिक्किम राज्यों को शामिल किया गया। आरम्भ में यह गुवाहाटी तथा तेज़पुर से कार्य करता था जिसका प्रशासनिक कार्य गुवाहाटी से किया जाता था।

सीईडीटीआई केन्द्रों का विलय डीओईएसीसी सोसायटी के साथ होने के पश्चात (सीईडीटीआई, मोहाली को छोड़कर), केन्द्र का नाम पुनः बदलकल डीओईएसीसी केन्द्र गुवाहाटी/तेज़पुर रखा गया और उसके बाद “डीओईएसीसी सोसायटी गुवाहाटी/तेज़पुर केन्द्र” रखा गया। अक्तूबर, 2011 में डीओईएसीसी सोसायटी का नाम बदलकर “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान”, संक्षेप मे “नाइलिट” रखा गया और यह केन्द्र “नाइलिट गुवाहाटी/तेज़पुर” बन गया।

अप्रैल, 2012 में, केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की “आईईसीटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण/शिक्षण की क्षमता में अभिवृद्धि करके पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास” नामक परियोजना को अनुमोदित किया। तदनुसार, तेज़पुर केन्द्र का नाम अब बदलकर “नाइलिट गुवाहाटी का नाइलिट विस्तार केन्द्र – तेज़पुर” रखा गया है।

अपनी स्थापना के समय से ही, नाइलिट तेजपुर विस्तार केन्द्र अनौपचारिक क्षेत्र में सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्रों में उद्योग से संबद्ध अद्यतन प्रशिक्षण कार्यक्रम (दीर्घावधि एवं अल्पावधि दोनों ही) चला रहा है। नाइलिट तेजपुर विस्तार केन्द्र ने तेज़पुर तथा इसके आसपास के इलाकों में अच्छी क्वालिटी का सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण प्रदान करने में अपना अलग स्थान बना लिया है। 

Hindi