आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर NIELIT गोरखपुर, NIELIT लखनऊ, NIELIT स्टडी सेंटर गीडा, NIELIT पीलीभीत एवं NIELIT CoE नोएडा के तरफ से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आज सुबह 8:30 बजे NIELIT गोरखपुर में संस्थान के निदेशक डॉ.धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।
निदेशक महोदय ने इस पावन अवसर पर समस्त भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाने का भी आह्वान किया , राष्ट्रगान के बाद प्रांगण के सभागार में संस्थान के अध्ययनरत बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुति दिया । संस्थान के निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया।