पुरस्कार और उपलब्धियों

इस केन्द्र के मुख्य कार्यकलाप इस प्रकार हैं : औपचारिक दीर्घावधि पाठ्यक्रम तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं अनुरक्षण इंजीनियरी में अनौपचारिक अल्पावधि पाठ्यक्रम। केन्द्र ने वर्ष के दौरान दाखिल किए गए कुल 343 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा पिछले वर्ष के दौरान दाखिल किए 188 विद्यार्थियों को दीर्घावधि पाठ्यक्रमों और हिन्दी भाषा में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, आईईटीएस (कॉल सेंटर एवं बीपीओ), रेड हैट लिनक्स कार्यक्रम, इंटरनेट, नेटवर्किंग तथा हार्डवेयर प्रणाली अनुरक्षण में अल्पावधि के 18 बैचों में 216 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। इसके अतिरिक्त, प्रयोगशाला सुविधा तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन बी.टेक/एमसीए/एमएससी के 215 विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया जिससे वे इस केन्द्र में अपने शैक्षिक प्रशिक्षण को जारी रख सकें। नाइलिट केन्द्र गोरखपुर ने कम्प्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग तथा सूचना प्रौद्योगिकी में एक वर्ष का उन्नत डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी सितम्बर, 2005 से आरम्भ किया है। 

Hindi