कम्प्यूटर हार्डवेयर पाठ्यक्रम

अनुरक्षण एवं नेटवर्किंग में कम्प्यूटर हार्डवेयर पाठ्यक्रम :

नाइलिट द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी विनिर्माता संघ (एमएआईटी) नामक भारत में सूचना प्रौद्योगिकी विनिर्माण, प्रशिक्षण, डिजाइन, अनुसंधान एवं विकास तथा संबद्ध सेवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्षस्थ निकाय के सहयोग से वर्ष 2006-07 के दौरान हार्डवेयर पाठ्यक्रमों की एक योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य अनौपचारिक क्षेत्र के प्रशिक्षण संस्थानों/संगठनों में उपलब्ध सुविधाओं एवं विशेषज्ञता का उपयोग करके कम्प्यूटर हार्डवेयर अनुरक्षण एवं नेटवर्किंग के लिए अचछी क्वालिटी की जनशक्ति तैयार करना है। इस योजना के अन्तर्गत, कम्प्यूटर हार्डवेयर अनुरक्षण में डिप्लोमा (सीएचएम) – ‘ओ’ स्तर तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर अनुरक्षण एवं नेटवर्किंग में उन्नत डिप्लोमा (सीएचएम) – ‘ए’ स्तर के पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। नाइलिट केन्द्र, औरंगाबाद इस योजना का नोडल केन्द्र है।

कम्प्यूटर हार्डवेयर अनुरक्षण में डिप्लोमा (सीएचएम ओ स्तर)

पाठ्यक्रम का ढाँचा :

विषय कोड विषय का नाम सिद्धान्त (घंटे) प्रैक्टिकल  (घंटे)

सीएचएम-01         

इलेक्ट्रॉनिक संघटक-पुर्जे तथा पीसी हार्डवेयर

60

60

सीएचएम-02

पीसी वास्तुकला

60

60

सीएचएम-03

कम्प्यूटर पेरिफरल तथा नेटवर्किंग

60

60

सीएचएम-04

प्रणाली सॉफ्टवेयर, नैदानिक एवं डिबगिंग टूल्स

60

60

सीएचएम-05

 

व्यक्तित्व विकास एवं संचार कुशलता

 

20

 

--

सीएचएम-ओपी1
(प्रैक्टिकल ) 

पीसी डिबगिंग – मरम्मत एवं अनुरक्षण*

--

--

सीएचएम-ओपी2
(प्रैक्टिकल )

सॉफ्टवेयर प्रतिष्ठापन एवं अनुरक्षण*

--

--

 

कुल घंटे

500

 

* सीएचएम-ओपी1 तथा ओपी2 व्यापहारिक विषय हैं जो सीएचएम-01, 02 तथा सीएचएम-03, 04 पर आधारित परीक्षाओं के लिए है और इनमें न्यूनतम 240 मानव घंटों की पाठ्यचर्या है।

कम्प्यूटर हार्डवेयर अनुरक्षण एवं नेटवर्किंग में उन्नत डिप्लोमा (सीएचएम ए स्तर)

पाठ्यक्रम का ढाँचा :

विषय कोड विषय का नाम सिद्धान्त (घंटे) प्रैक्टिकल  (घंटे)

सीएचएम-ए1

इलेक्ट्रॉनिक संघटक-पुर्जे तथा पीसी हार्डवेयर

60

60

सीएचएम-ए2

पीसी वास्तुकला

60

60

सीएचएम-ए3

कम्प्यूटर पेरिफरल तथा नेटवर्किंग

60

60

सीएचएम-ए4

प्रणाली सॉफ्टवेयर, नैदानिक एवं डिबगिंग टूल्स

60

60

सीएचएम-ए5

व्यक्तित्व विकास एवं संचार कुशलता

20

 

सीएचएम-ए6

उन्नत पीसी हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग संघटक-पुर्जे

60

60

सीएचएम-ए7

डेटा संचार एवं कम्प्यूटर नेटवर्क

60

60

सीएचएम-ए8

नेटवर्क प्रबंध एवं प्रशासन

60

60

सीएचएम-ए9

लिनक्स प्रशासन

60

60

सीएचएम-ए10

उद्यमशीलता विकास

40

 

सीएचएम-ए11

वैकल्पिक विषय (एई1 से एई4)

60

60

सीएचएम-एपीजे

परियोजना

240

 

कुल घंटे

1380

वैकल्पिक विषय:

सीएचएम-एई1

सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा

सीएचएम-एई2

उन्नत नेटवर्क प्रबंध

सीएचएम-एई3

अन्तर्निर्मित प्रणालियों का परिचय

सीएचएम-एई4

उन्नत संघटक-पुर्जों द्वारा नेटवर्किंग

Hindi