सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएँ (बीपीओ)

सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएँ (व्यवसाय प्रक्रिया आउटसोर्सिंग)

भारत में आईटीईएस उद्योग का विकास हाल के वर्षों में बहुत तेजी से हुआ है। नाइलिट ने ग्राहक सेवा तथा बैंकिंग क्षेत्र में पाठ्यक्रम आरम्भ किए हैं जिससे विद्यार्थियों को आईटीईएस-बीपीओ उद्योग में प्रोफेशलन के रूप में काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान किया जा सके। पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू तथा कश्मीर स्थित नाइलिट केन्द्र आईटीईएस-बीपीओ ग्राहक सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं।  

अधिक जानकारी के लिए नोडल केन्द्र से सम्पर्क करें : नाइलिट केन्द्र, गुवाहाटी

नाइलिट केन्द्र, औरंगाबाद ने भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान (आईआईबीएफ), बम्बई के सहयोग से बैंकिंग क्षेत्र में आईटीईएस-बीपीओ पाठ्यक्रम की योजना आरम्भ की है।

अधिक जानकारी के लिए नोडल केन्द्र से सम्पर्क करें : नाइलिट केन्द्र, औरंगाबाद 

Hindi