परीक्षाऐ समय-सारिणी
नाइलिट 'ओ', 'ए', 'बी’ ‘सी’ स्तर की परीक्षा जनवरी 2015
- भरे हुए परीक्षा आवेदन फार्म केवल नाइलिट की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाते हैं। नाइलिट किसी प्रकार के विलम्ब के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त परीक्षा आवेदन फार्म तत्काल रद्द कर दिए जाएंगे और इस संबंध में कोई पत्र-व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन की प्राप्ति के दबाव को ध्यान में रखते हुए, नेटवर्क विलम्ब सहित, प्रत्यायित संस्थान अपने संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के मामले में फार्म प्रस्तुत करने की उपयुक्त अन्तिम तिथि अपने हित में निर्धारित कर सकते हैं जिससे इस बात का सुनिश्चय हो सके कि उनके विद्यार्थियों के परीक्षा फार्मों का सत्यापन एवं नाइलिट, दिल्ली को ऑनलाइन अग्रेषण निर्धारित अन्तिम तिथि के अन्दर ही हो जाए।
- इसी प्रकार, प्रत्यायित संस्थानों के माध्यम से अपना परीक्षा आवेदन फार्म प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी भी यह सुनिश्चित करें कि उनके परीक्षा फार्मों का सत्यापन संबंधित प्रत्यायित संस्थान द्वारा कर लिया जाता है ताकि वे प्रक्रिया में ऑनलाइन से संबंधित होने वाले किसी विलम्ब (उदाहरण के लिए अत्यन्त व्यस्त रहने के कारण नेटवर्क ठीक तरह से काम नहीं करना, नेटवर्क में खराबी आदि) के होते हुए भी निर्धारित अन्तिम तथि के अन्दर नाइलिट, नई दिल्ली में प्राप्त हो जाएँ।.
Hindi