मोबाइल मरम्मत

इस पाठ्यक्रम को मोबाइल हैण्डसेट की मरम्मत के क्षेत्र में स्व-रोजगार की क्षमता तैयार करने के लिए के उद्देश्य से बनाया गया है। इस पाठ्यक्रम में मोबाइल फोनों की पीढ़ियाँ, मोबाइल हैण्डसेटों में प्रयुक्त संघटक-पुर्जे, मोबाइल फोन हार्डवेयर का दोष-निवारण (पानी के कारण क्षति, हैंग, चार्जिंग की समस्याएँ, नेटवर्क समस्याएँ, पावर की विफलता, की-बोर्ड की समस्याएँ आदि), सॉफ्टवेयर का प्रतिष्ठापन, फ्लैशिंग, गुप्त कोडों का प्रयोग, पीसी आधारित नैदानिक टूल शामिल हैं। पाठ्यक्रम के अन्त में विद्यार्थी उन्हें दिए गए हैण्डसेट का दोषनिवारण तथा मरम्मत करने में सक्षम होने चाहिए जिसके बाद उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।    

पात्रता: 10वीं पास

अवधि : 2 घंटे प्रतिदिन की दर से 2 माह

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय : नाइलिट, कोहिमा

Hindi