प्रस्तावना
नाइलिट लखनऊ नाइलिट, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक इकाई है। यह केन्द्र विगत वर्षों से न-लाभ-न-हानि एवं स्व-पोषण के आधार पर कार्य कर रहा है। यह केन्द्र अक्तूबर 1996 में लखनऊ में आरम्भ हुआ। लखनऊ स्थित केन्द्र अद्यतन मशीनों तथा सर्वरों से सुसज्जित है और 12000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला है तथा केन्द्रीय रूप में वातानिकूलित है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखने वाली टीम के कारण, लखनऊ में प्रशिक्षण, स़ॉफ्टवेयर विकास तथा डेटा संसाधन कार्यों के लिए हमारी उत्कृष्ट प्रतिष्ठा है।

 







 English
 English हिन्दी
 हिन्दी








