राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,पटना
National Institute of Electronics & Information Technology,Patna
21 July 2025
दिनांक 21 जुलाई 2025, NIELIT Patna ने "फ्यूचर स्किल्स प्राइम" पहल के अंतर्गत Blockchain Technology में "गवर्नमेंट ऑफिसर ट्रेनिंग – बेसिक (GOT-B)" कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को ब्लॉकचेन तकनीक में दक्ष बनाकर डिजिटल परिवर्तन से जुड़ी पहलों को सशक्त करना है। इस कार्यक्रम में SSB, भारतीय सेना, AIIMS, GAIL, NTPC, BSNL, HAL, पावर ग्रिड, ECIL, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एवं प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े लगभग 100 अधिकारियों ने भाग लिया ।