राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,पटना
National Institute of Electronics & Information Technology,Patna
02 September 2025
नाइलिट पटना परिसर में बी.टेक (सीएसई), एमसीए एवं बीसीए कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम – 2025 का आयोजन दिनांक 02 से 04 सितम्बर 2025 तक किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नवाचारमूलक वातावरण से परिचित कराना तथा उन्हें उच्च शिक्षा की नई यात्रा के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. टी.एन. सिंह, निदेशक, आईआईटी पटना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “अनुशासन और नवाचार से ही भविष्य का निर्माण संभव है।” गेस्ट ऑफ ऑनर श्री नीरज कुमार, कार्यकारी निदेशक, एफडीडीआई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यावहारिक दृष्टिकोण एवं उद्योग-उन्मुख कौशल को पेशेवर शिक्षा का आधार बताया। ले. कर्नल विश्व प्रताप राव ने अनुशासन, नेतृत्व एवं टीमवर्क को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए विद्यार्थियों को इन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी, कार्यकारी निदेशक, नाइलिट पटना ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि “नाइलिट केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि नवाचार और कौशल विकास का सशक्त मंच है।” तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में परिचय सत्र, विशेषज्ञ व्याख्यान, संवाद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनसे विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से, बल्कि व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण की दिशा में भी प्रेरणा और नई दिशा प्राप्त हुई।