
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,पटना
National Institute of Electronics & Information Technology,Patna

19 December 2025
नवाचार से नेतृत्व तक: शिक्षकों को मिली नई दिशा
पटना। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), पटना में प्रधानमंत्री श्री (PM SHRI) विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय (17 से 19 दिसंबर) इनोवेशन, डिजाइन एवं उद्यमिता (IDE) बूटकैंप का समापन वैलेडिक्टरी सत्र के साथ हुआ। इस बूटकैंप का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा AICTE के माध्यम से किया गया।
समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रमाण-पत्र वितरण प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी, कार्यकारी निदेशक, NIELIT पटना एवं NIELIT रांची तथा पियाली चक्रवर्ती, AICTE पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय नेतृत्व में नवाचार, डिजाइन थिंकिंग एवं उद्यमशीलता की क्षमताओं को सशक्त बनाना रहा।