राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,रांची
National Institute of Electronics & Information Technology,Ranchi
07 July 2025
दिनांक 7 जुलाई 2025 को NIELIT रांची के चार अध्ययन केंद्र कोडरमा जिला अंतर्गत — डोमचांच, कलेक्ट्रेट भवन, झुमरी तिलैया ब्लॉक एवं जिला पुस्तकालय झुमरी तिलैया — का उद्घाटन भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीय श्रीमती अन्नपूर्णा देवी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
प्रो. (डॉ.) नितिन पुरी, कार्यकारी निदेशक, NIELIT रांची ने बताया कि ये चारों अध्ययन केंद्र कोडरमा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित होंगे और इनका उद्देश्य जिले में डिजिटल साक्षरता एवं तकनीकी शिक्षा को जनसामान्य तक पहुँचाना है। कोडरमा के उपायुक्त, श्री ऋतुराज, ने इस पहल को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।