इलेक्ट्रॉनिक्स डिज़ाइन टेक्नालजी में एम.टेक.

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन की विभिन्न हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर पहलुओं पर ज्ञान एवं कुशलता में अभिवृद्धि करके नए बने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरों को तैयार करना तथा कार्यरत इंजीनियरों का दर्जा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद डिजाइन इंजीनियरों में बढ़ाना है। इस पाठ्यक्रम में उद्योग के लिए तत्काल प्रासंगिक विभिन्न विषयों पर शिक्षण प्रदान किया जाता है और विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिकी उत्पाद डिजाइन के क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्योगों के यथार्थ उपयुक्त बनाया जाता है। इच्छुक विद्यार्थी तेजी से विकसित हो रहे इस क्षेत्र में अनुप्रयोग उन्मुखी अनुसंधान के कार्य कर सकते हैं। 

 

MTechCurriculum MTechSyllabus
MTech_Info

MTech_Online

Hindi